Sunday, January 28, 2007

I am Proud to be an INDIAN!!

है लिये हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिनमें हो जुनून कटते नही तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भडकेगा जो शोल-सा हमारे दिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे बांधकर सर पे कफ़न
चाहतें दिल में भर लिये लो भर चले हैं ये कदम
जिंदगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

दिल मे तूफानों की तोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमे रोको न आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

Sarfaroshi ki tamanna ab hamaare dil mein hai..... this is dedicated to 26th January.... Republic Day of India!

1 Comments:

At Tuesday, November 11, 2008 11:36:00 am , Anonymous Anonymous said...

Great work.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home